डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह
दैनिक सृजन नेशनल न्यूज नेट वर्क ब्यूरो रिर्पोट लखनऊ।महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा और सम्मान हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान “मिशन शक्ति “ के अंतर्गत इसाबेला थॉबर्न कॉलेज द्वारा विविध कार्यक्रम कराए गए प्रमुख रूप से विवेकानंद पॉलीटेक्निक के समीप स्थित लाल कॉलोनी में एक साबुन वितरण अभियान चलाया गया जहाँ कोविड-19 संक्रमण को रोकने में प्रयोग होने वाली वस्तुओं ( साबुन, सेनिटाइज़र, मास्क, सेनेटरी पेड इत्यादि) का वितरण बच्चों, महिलाओं एवं पुरुषों के मध्य किया गया l सामाजिक दूरी एवं अन्य सभी आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करते हुए इस अभियान में लगभग 244 महिलाओं एवं बच्चों तथा पुरुषों को सामान वितरण किया गया। इसाबेला थोबर्न कॉलेज महिलाओं एवं समाज के प्रति अपने दायित्वों को समझते हुए महिला सशक्तिकरण की ओर अपने कर्तव्यों के लिए सजग एवं तत्पर है l महाविद्यालय की चेयरमैन डॉं इ एस चार्ल्स ने बताया कॉलेज द्वारा समय-समय पर महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक करने हेतु विशेष कार्यक्रम चलाये जाते हैं। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉं विनीता प्रकाश ने बताया कि महाविद्यालय के विभिन्न विभागों द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करके जनहित में कार्य किए जाते हैं। महाविद्यालय की एनसीसी इंचार्ज डॉ बी ई जेम्स तथा एनएसएस इंचार्ज डॉ चित्रा सिंह के साथ डॉं ए जमवाल, सरिता खालको तथा प्रीति करकिटा ने कार्यक्रम को सफल बनाया।