किसी भी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं
दैनिक सृजन न्यूज नेटवर्क
जम्मू कश्मीर।जम्मू-कश्मीर के आपदा प्रबंधन विभाग ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 3.9 ,समय सुबह 8 बजकर 16 मिनट,, भूकंप का केंद्र 34.21N, 74.85E, गांदरबल के 7 किमी दक्षिण-पूर्व और श्रीनगर से 14 किमी उत्तर में स्थित था.” भूकंप के कारण अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.