दैनिक सृजन नेशनल न्यूज नेटवर्क
शहाबगंज से योगेश कुमार कि रिपोर्ट
शहाबगंज,चंदौली। स्थानीय थाना से दो सौ मीटर पर स्थित कर्मनाशा नदी पुल जर्जर होने पर लगभग 1 वर्ष पूर्व भारी वाहनों व ओवरलोड वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई थी पुल के दोनों तरफ लोहे के गाटर को लगाकर पुल पर से भारी वाहनों के आने-जाने पर पूर्ण रूप से रोक प्रशासन द्वारा लगाई गई थी लेकिन कुछ अवांछित तत्वों के द्वारा रात में दोनों तरफ से लगाए गए गाटर को उखाड़ कर मौके से गायब कर दिया गया जहां सरकार की मंशा है की ओवरलोड वाहनों के आवागमन पर रोक लगे वही कुछ अवांछनीय के द्वारा ओवरलोड वाहनों का शहाबगंज थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से बालू और गिट्टी लादकर आवागमन किया जा रहा है वही रात भर पुलिस रोड पर गश्त करती रहती है लेकिन उसके बाद भी किस तरीके से पुलिस गश्त होने के बावजूद पुल पर लगे गाटर को उखाड़कर गायब कर दिया गया यह सोचने का विषय है ब्लॉक मुख्यालय से इलिया शहाबगंज चकिया को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग के रूप में इस पुल का उपयोग किया जाता है पुल मरम्मत के बगैर जब काफी जर्जर स्थिति में पहुंच गया तो पुल के दोनों तरफ गाटर लगाकर भारी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया था लेकिन रात के समय में गाटर को उखाड़ कर हटा देना चर्चा का विषय बना हुआ है वह करना सा नदी के पुल पर से ओवरलोड भारी वाहनों का धड़ल्ले से शहाबगंज पुलिस की मौजूदगी में आवागमन किया जा रहा है।