दैनिक सृजन नेशनल न्यूज़ नेटवर्क ब्यूरो रिपोर्ट नई दिल्ली । विश्व मगही परिषद के तत्वावधान में अन्तरराष्ट्रीय मगही चौपाल के 60 वाँ बेबीनाॅर ‘मगही संवाद फिल्म निर्माता के अप्पन बात ‘ के आयोजन विश्व मगही परिषद के अन्तरराष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर नागेन्द्र नारायण के संयोजकत्व में सम्पन्न हुआ जिसका प्रसारण हिन्दुस्तान हाॅटलाइन न्यूज चैनल से किया गया।
अन्तरराष्ट्रीय मगही चौपाल के 60 वाँ बेबीनाॅर का शुभारंभ हिन्दी – मगही के वरिष्ठ कवि महेन्द्र प्रसाद देहाती ” उठा ला हमरा मैया गोदिया में आके ‘ सरस्वती वन्दना से हुआ। स्वागत वक्तव्य करते हुए मगही के साहित्यकार लालमणि विक्रांत ने फिल्म निर्माता मिथिलेश सिंह के मगही भाषा-साहित्य के विकास में योगदान को आलोकित कर देवन मिसिर मगही फिल्म को बहुत ही मनोरंजक तथा संदेशपरक बताया।
60 वाँ बेबीनाॅर के मुख्य वक्ता फिल्मकार मिथिलेश सिंह ने मगही फिल्म के अतीत, वर्तमान और भविष्य पर बोलते हुए कहा कि मगही फिल्म केलिए गौरव की बात है कि नामचीन हीरोइन वहीदा रहमान मगही फिल्म की पहली हीरोइन रहीं। फिल्म निदेशक मिथिलेश सिंह ने कहा कि मगही भाषी लोगों से अपेक्षा है कि मगही के विकास और प्रचार – प्रसार के लिए अपनी एकजुटता को और मजबूत करें। बाजार के अभाव में मगही फिल्म और भाषा के फिल्मों की तरह प्रसिद्ध पाने में पीछे छूट जाता है। वैसे मगही फिल्म विभिन्न सभी स्तरों से अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करने मे सफल रहा है।
कार्यक्रम के संयोजक विश्व मगही परिषद के अन्तरराष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर नागेन्द्र नारायण ने फिल्मकार मिथिलेश सिंह को मगही के कथाकार ,नाटककार और कवि भी बताया। प्रोफेसर नागेन्द्र नारायण ने कहा कि विश्व स्तर पर मगही के प्रसार केलिए कदम उठाए जा रहे हैं।साहित्य सृजन को विशेष प्राथमिकता देने के संकल्प को भी इन्होंने दोहराया। कार्यक्रम से विश्व मगही परिषद के अन्तरराष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर भरत सिंह भी जुड़कर कार्यक्रम को महत्वांकित किए।