कालेज के प्राचार्य सहित शिक्षकों को कक्ष में तालाबंदी करते धरने पर बैठे छात्र, कालेज प्रशासन पर दुव्र्यवहार का लगाया आरोप
सकलडीहा से श्रवण कुमार की रिर्पोट
दैनिक सृजन नेशनल न्यूज नेटवर्क सकलडीहा,चंदौली। स्थानीय पीजी कालेज में गुरूवार को एक छात्र के साथ दुव्र्यवहार का आरोप लगाते हुए छात्र नेता और एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। करीब चार घंटा तक प्राचार्य सहित शिक्षक व कर्मचारियों को प्राचार्य परिसर में बंदी बनाये रखा। मौके पर पहुंचे सीओ और कोतवाली पुलिस ने बलपूर्वक ताला तोड़वाकर प्राचार्य सहित शिक्षकों को बाहर निकाला। एसडीएम डा. संजीव कुमार छात्र और एबीवीपी कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया। लेकिन छात्र सीओ और कोतवाली पुलिस के दुव्र्यवहार के खिलाफ कालेज परिसर में धरने पर बैठे हुए हैं।
छात्र संघ चुनाव को लेकर कॉलेज प्रशासन गंभीर है। गुरूवार को कालेज के प्राचार्य डा. प्रमोद कुमार सिंह कॉलेज पहुंचें। उसी दौरान एक छात्र को उसका परिचय पूछते हुए परिचय पत्र दिखाने की मांग करते हुए प्राचार्य कक्ष में ले गये। उधर कुछ छात्र नेता और एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्रशासन पर छात्र के साथ दुव्र्यवहार का आरोप लगाते हुए प्राचार्य सहित शिक्षक और कर्मचारियों को प्राचार्य परिसर में ताला बंद कर बाहर धरने पर बैठ गये। मौके पर पहंुची कोतवाली प्रभारी प्राचार्य व शिक्षकों से मिले बगैर ही वैरंग लौट गयी। प्राचार्य द्वारा पुलिस अधीक्षक को अवगत कराने पर चार घंटे बाद मौके पहुंचे सीओ भवनेश चिकारा व कोतवाली पुलिस बल पूर्वक ताला तोड़वाकर सभी को बाहर निकलवाया। छात्रों ने सीओ और कोतवाली पुलिस द्वारा दुव्य्रवहार और मारने पीटने का आरोप लगाते हुए कॉलेज गेट पर धरना पर बैठ गये। एसडीएम डा. संजीव कुमार ने छात्रों को काफी देर तक समझाने का प्रयास किया। लेकिन छात्र पुलिस और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर देर शांम तक धरना पर बैठे रहे। इस बाबत प्राचार्य डा. प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि कॉलेज परिसर में बाहरी छात्रों का प्रवेश बंद है। पूछताछ के लिये छात्र को प्राचार्य कक्ष में बुलाया गया था। लेकिन कुछ छात्रों द्वारा कार्य को प्रभावित करते हुए हंगामा शुरू कर दिया गया।
पीजी कॉलेज के प्रशासक जिलाधिकारी है। इसके बाद भी स्थानीय पुलिस और अधिकारियों की लापरवाही के कारण चार घंटे तक प्राचार्य व शिक्षक सहित कर्मचारी अपने कार्यालय में बंदी बने रहे। मौके पर पहुंची कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्राचार्य व शिक्षक और कर्मचारी से मिले बगैर ही खानापूर्ति कर लौट गयी। प्राचार्य द्वारा पुलिस अधीक्षक को बताने के बाद सीओं ने बलपूर्वक सभी को बाहर निकलवाया। तब जाकर कॉलेज प्रशासन ने राहत की सांस लिया।
कालेज हुआ पुलिस छावनी में तब्दील
छात्रों के उग्र हो जाने के कारण काफी संख्या में पुलिस और पीएससी फोर्स बुला लिया गया था। इस दौरान कॉलेज परिसर पुलिस छावनी में तब्दील रहा।