नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय नेतृत्व विकास परिषद इंटरनेशनल लीडरशिप डेवलपमेंट कौंसिल के चेयरमैन डॉ. प्रद्युम्न कुमार सिन्हा के द्वारा भारत की उन ऊर्जावान महिलाओं से अपील हैं कि वे ILDC / एएमपी महिला उत्कृष्टता पुरस्कार 2020 (AMP Women Excellence Awards 2020) 15 मार्च से पहले अंतर्राष्ट्रीय नेतृत्व विकास परिषद के द्वारा महिला सम्मान समारोह मैं अपना प्रपत्र भरकर सबमिट कर दें।
डॉ. प्रद्युम्न कुमार सिन्हा ने कहा कि इंटरनेशनल लीडरशिप डेवलपमेंट कौंसिल के द्वारा भारत के उन चयनित महिलाओं के लिये सम्मान समारोह हैदराबाद में आयोजित ILDC / एएमपी महिला उत्कृष्टता पुरस्कार 2020 (AMP Women Excellence Awards 2020) किया जाएगा जो महिलायें विशेष तौर पर समाज सेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, विज्ञान एवं कला प्रतिस्पर्धा आदि में ज्यादा से ज्यादा समर्पित हैं।
ऐसी विलक्षण प्रतिभावान ओजस्वी इच्छुक महिला को सम्मानित किया जाने का निर्णय इंटरनेशनल लीडरशिप डेवलपमेंट कौंसिल के चेयरमैन डॉ. प्रद्युम्न कुमार सिन्हा ने लिया हैं। अतः इच्छुक महिलाएं 15 मार्च से पूर्व प्रपत्र भरकर इंटरनेशनल लीडरशिप डेवलपमेंट कौंसिल राष्ट्र सृजन अभियान को भेज दें।