जिले के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के शामली गांव निवासी बदमाश अमित उर्फ मुत्तु कसाई पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार अमित औद्योगिक क्षेत्र की तरफ से बाइक पर सिकंदराबाद की तरफ आ रहा था। वहीं जोखाबाद चौकी प्रभारी जोखाबाद फ्लाईओवर के पास चेकिंग कर रहे थे। चौकी इंचार्ज ने बाइक को आता देख रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास करने लगा।
पुलिस ने पीछा कर बदमाश को काबरा रोड स्थित घेराबंदी कर दबोच लिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश पैर में लोग गोली लगने से घायल हो गया। कोतवाल जितेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाश पर सिकंदराबाद कोतवाली में लूट समेत अन्य कई मामले दर्ज हैं। बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।