दैनिक सृजन नेशनल न्यूज नेटवर्क चकिया’चन्दौली।
परमिट होने के बाद भी चकिया वन विभाग मनमानी पर तुला हुआ है। जहाँ पर कार्यरत वन रेजर इकबाल नारायण सिंह द्वारा मनमाने तरीके से उनके मन मुताबिक उनके आवश्यकताओं की पूर्ति न होने के कारण आये दिन ट्रैक्टर का चालान व सीज कर दिया जा रहा है।
उक्त बाते बोदाराखुर्द निवासी अशोक कुमार सिंह पुत्र स्व० बच्चन सिंह एड० ने बताई । उन्होने कहा कि हमारा वैध लाइसेंस बालू स्टोरेज का खनन विभाग द्वारा कौडिहार गाँव के लिए दिया गया है । उन्होने बताया कि जब भी मै अपने ट्रैक्टर से परमिट के साथ बालू को कही भेजता हू तो चकिया वन विभाग उसको अन्यत्र दिखाकर आये दिन गाडी को सीज कर देता है।जिसके लिए कई बार उन्होने शिकायती प्रार्थना पत्र प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर व मुख्यमंत्री व उनके पोर्टल पर भी डाला। लेकिन बावजूद इसके कोई भी हल नही निकल पा रहा है। और वन रेंजर अपने मनमानी पर उतरे हुए है। उन्होने बताया कि अभी हाल ही में गाँधीनगर के पास से उनकी ट्रैक्टर को रेंज आफीस पर ले जाकर सीज कर दिया । उन्होने कहा कि अगर हमारी कोई सुनवाई नही हुई तो आजीज आकर हम आत्मदाह को विवश होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी वन विभाग चकिया की होगी।