
चकिया क्षेत्र के परशुराम सिंह व गोवा की पूर्व राज्यपाल श्रीमती मृदुला सिन्हा भी नवाजे गये
नई दिल्ली। राष्ट्र सृजन अभियान के स्वप्नद्रष्टा महान स्वतंत्रता सेनानी, क्रांतिकारी, समाजसेवी बाबू रामविलास सिंह के 26 वीं पुण्य तिथि के अवसर पर, राष्ट्र सृजन अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ पीके सिन्हा ने सृजन बुक ऑफ रिकॉर्ड अंतरराष्ट्रीय सम्मान से देश के विलक्षण प्रतिभाओं जिनमें कला, साहित्य, समाज सेवा, प्रकृति संरक्षण, विज्ञान, तकनीक, आध्यात्मिक, वैदिक , धार्मिक प्रबंधन, शोध के सेवा में लगे लोगों को सम्मानित किया गया। इसमें रमेश भाई जी ओझा (भाईश्री), गोवा के पूर्व राज्यपाल श्रीमती मृदुला सिन्हा, ललितेश्वर कुमार, परशुराम सिंह, जंग बहादुर पांडेय, डॉक्टर उमेश शर्मा, प्रोफेसर नागेंद्र नारायण(Ar) सहित 11 विभूतियों को अंतर्राष्ट्रीय सृजन बुक ऑफ रिकॉर्ड के अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया । साथ ही आज बाबू रामविलास सिंह की याद में देश के विद्वजनों के आलेख को संकलित कर रामविलास स्मृति तर्पण का प्रकाशन भी हुआ।