दैनिक सृजन नेशनल न्यूज़ नेटवर्क नई दिल्ली।
बहुमुखी प्रतिभा की धनी प्रसिद्ध लेखिका डॉ श्याम बाला राय द्वारा रचित दर्ज़नों बहुमूल्य पुस्तकों में *भारतीय ज्ञानपीठ द्वारा प्रकाशित पुस्तक *भारतीय कुंभ पर्व* व *निर्मल पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित पुस्तक *भारतीय धर्मों का दार्शनिक आधार* को भारत सरकार के केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कलुसते ने अपने सफदरजंग रोड स्थित आवास पर करते हुए कहा कि धर्म , आध्यात्म और इसके दार्शनिक पहलुओं को डॉ श्याम बाला राय की लेखिनी अद्भुत दार्शनिक दृष्टिकोण का परिचायक है।
धर्म के मर्म को गहराई से जानने और समझने के लिए इनकी पुस्तकें हिंदी जगत के पाठकों के साथ साथ भारत की अन्य क्षेत्रीय भाषाओं और विदेशी भाषाओं में भी प्रकाशित और प्रचारित किया जाना चाहिए ताकि *धर्म और विज्ञान के मूल में सन्निहित सृष्टि के एकत्व भाव* को समझा जा सके।
इस महति कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री के साथ साथ संछिप्त में मानवाधिकार-शांति-संविधानविद सह सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता श्री ध्रुव कुमार, लेखिका डॉ श्याम बाला राय, प्रखर समाज सेविका, नार्थ ईस्ट इंडिया भाजपा की नेत्री सुश्री पापड़ी हलदर, छत्तीसगढ़ की जनप्रिय नेत्री निरुपमा चंद्रकर आदि दर्ज़नों विशिष्ट अतिथि ने अपने जीवंत उद्गार व्ययक्त किये और डॉ बाला के पुस्तकों की भूरी भूरी प्रशंसा के साथ इसे पढ़ने की आम आदमी से अपील भी की।