डा0 एस के सिंह
दैनिक सृजन नेशनल न्यूज नेटवर्क लखनऊ। उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा आयोग प्रयागराज द्वारा शिक्षाशास्त्र प्रवक्ता का अंतिम परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें बख्शी का तालाब के हाजीपुर गांव निवासी डॉ आनंद सिंह व उनकी पत्नी डॉ अनामिका सिंह का चयन प्रवक्ता पद पर हुआ है, डॉ आनंद सिंह सूची में प्रथम स्थान पर चयनित हुए हैं, तथा अनामिका सिंह सूची में तृतीय स्थान पर चयनित हुई हैं। शिक्षाविद् डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आनंद कुमार सिंह और अनामिका सिंह स्वर्गीय श्री धनेश सिंह के पुत्र एवं पुत्रवधू हैं।स्वर्गीय श्री धनेश सिंह बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत थे , वह बड़ी मेहनत से छात्रों को पढ़ाते थे और कभी छात्रों से गुस्सा नहीं होते थे, अपनी लेखनी में वह प्रसिद्ध थे। उन्होंने एक सपना देखा था कि हमारा परिवार शिक्षा जगत में ही कार्य करें, उनका सपना पूरा हुआ इनके बड़े पुत्र अरुण कुमार सिंह प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं। आनंद कुमार सिंह एवं उनकी पत्नी अनामिका सिंह का उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा आयोग में चयन होने पर पूरे बख्शी का तालाब में खुशी का माहौल है, शिक्षा क्षेत्र में भविष्य देख रहे छात्रों के लिए इस तरह की सफलता प्रेरणा स्रोत के रूप में कार्य करेगी।