दैनिक सृजन नेशनल न्यूज नेटवर्क
सकलडीहा,चंदौली। विशुनपुरा गांव में रूद्रा स्पोर्टिंग क्लब के तत्वाधान में रविवार से दस दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन शुरू किया गया है। उद्धाटन मैच के पहले दिन रानेपुर व दुदौली और विशुनपुरा और पपौरा के बीच मैच हुआ। जिसमें दुदौली और रानेपुर की टीम उद्धाटन मैच का विजेता रहा। इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने राष्ट्रगान के गीत के बाद खेल की शुरूआत किया। इस मौके पर विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया।
किक्रेट खेल प्रतियोगिता का उद्धाटन करते हुए बतौर मुख्य अतिथि अजय कुमार सिंह डेमोक्रेटिक बार संरक्षक ने कहा कि खेल भावना से खेलने वाले खिलाड़ी सदैव मंजिल को हासिल करते है। वही कार्यक्रम आयोजक पवन सिंह लालू ने कहा कि गांवों में युवाओं के अंदर प्रतिभा का अम्बार छिपा है। बस उन्हे निखारने की जरूरत है। अंत में कार्यक्रम आयोजक और मुख्य अतिथि द्वारा विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर जगदीश सिंह, दुर्गेश सिंह, आशुतोष सिंह, आनंद सिंह, विक्की, खरपत्तू राजभर, लाल बरत यादव आदि मौजूद रहे।