हरियाणा, करनाल : जी.आई.आई.टी संस्था 2008 से कार्यरत है। संस्था को 2003 में जिला शिक्षा अधिकारी संतोष राणा द्वारा, 2013 में बेस्ट टीचर अवार्ड दैनिक भास्कर द्वारा, 2013 में ही हरियाणा गार्डियन अवार्ड, ऑस्कर फर्नांडिस मिनिस्टर ऑफ रोडवेज ऑफ इंडिया द्वारा, 2014 में नेशनल एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड, कालराज मिश्रा, इण्टरप्राइजेज मिनिस्टर ऑफ इंडिया द्वारा सम्मानित किया गया।
इस संस्था से उत्तीर्ण छात्र व छात्राएं निजि संस्थान, सरकारी संस्थान जैसे यू. एच. बी. यू.एन विभाग, रोडवेज, शिक्षा, सचिवालय, वायु सेना, थल सेना, खादान विभाग, भारतीय डाक सेवा, भारतीय रेलवे, पंजाब पुलिस में कार्यरत हैं।
सम्पूर्ण भारत वर्ष में 500 से अधिक फ्रेंचाइजी सेंटर द्वारा शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के बाद अब जी. आई. आई. टी टीम के 60 सदस्यों के दल के साथ स्किल डेवलपमेंट योजना के तहत नेपाल में तीन दिवसीय “शैक्षिक भ्रमण” का दौरा किया।
इस दौरान नेपाल के 50 से अधिक स्कूल व कॉलेजों में उपलब्ध शिक्षा का सुझाव दिया गया। बताया गया कि जी.आई.आई.टी द्वारा संचालित आई.टी. व तकनीकी कोर्सिस के माध्यम से एक आम आदमी कैसे स्वनियोजित बन सकता है।
इस कार्यक्रम में नेपाल की मंत्री टूरिस्ट, फॉरेस्ट एंड एनवायरनमेंट मंत्री माया भट्ट ने जी.आई.आई के सीईओ श्री कर्मवीर जांगड़ा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया व उनके द्वारा नेपाल के युवाओं के लिए आई.टी.व तकनीकी शिक्षा के शुभारम्भ को नेपाल के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया।
दिपायल जिला डोटी की महापौर मंजू मलासी ने जीआईआईटी कि डायरेक्टर श्रीमती रानी बाला को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया व नेपाल में रोजगार परस्त योजना के तहत हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया। इस अवसर पर डोटी चैंबर ऑफ कॉमर्स व जीआईआईटी के सीाी सदस्य मौजूद थे।