नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च 2019 के अवसर पर ILDC इंटरनेशनल लीडरशिप डेवलपमेंट कौंसिल (International Leadership Development Council) एवं AMP संस्था के संयुक्त तत्वाधान में आज भारत के ऐतिहासिक शहर हैदराबाद के 5 स्टार होटल पार्क कॉन्टिनेंटल में संध्या 6 बजे से भारत के विभिन्न क्षेत्रों में सेवा देने वाले 34 विलक्षण प्रतिभाओं को ILDC-AMP WOMEN EXCELLENCE AWARD 2019 से सम्मानित किया जायेगा।
सम्मानित होने वाले सभी 34 महिलाओं को हैदराबाद पहुंचने की सूचना हैं। अवार्ड कार्यक्रम में विशेष रूप से 34 महिलाओं के देश के विकल्प में योगदान ROLE OF WOMEN IN DEVELOPMENT OF NEW INDIA विषय पर सेमिनार का भी आयोजन किया गया हैं।