दैनिक सृजन नेशनल न्यूज नेटवर्क चकिया‚चन्दौली। डिजिटल कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेन्टर चकिया देश के युवाओं के सपनों को नई उड़ान देने व तकनीकी रूप से समुन्नत देश का निर्माण करने के लिए कौशल विकास कार्यक्रम महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। डिजिटल कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेन्टर पर कौशल विकाश के आर पी एल योजना के अंतर्गत कुल 50 प्रशिक्षणार्थियों ने ट्रेनिंग ली थी, जिसमें 14 प्रशिक्षणार्थी परीक्षा उत्तीर्ण हुए दिनांक 15/09/2021 को सभी उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण श्री परशुराम सिंह के द्वारा केन्द्र संचालक कृष्ण चन्द श्रीवास्तव के सौजन्य से हुआ। प्रमाण पत्र पाकर प्रशिक्षणार्थियों के चेहरे खिल उठे। प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए श्री परशुराम सिंह ने कहा कि- तकनीक शिक्षा ही युवाओं का भविष्य सॅंवार सकती है।जब तक युवा पूर्णतः तकनीकी रुप से प्रशिक्षित नहीं होगें, तब तक कुशल नागरिक नहीं हो सकते।कुशल नागरिक ही समुन्नत देश के निर्माण की मूल कड़ी हैं। केन्द्र संचालक कृष्ण चन्द श्रीवास्तव ने कहा कि, युवा ही देश के भविष्य हैं।जब युवा शिक्षित व कुशल होगें, तभी देश शक्तिशाली होगा। कहा गया है कि- कौशलं बलम्। आज के समय में बालक व बालिकाओं की समान शिक्षा व समाज में सहभागिता निरंतर नवभारत निर्माण की झलक है इस मौके पर सीएससी संचालक कृष्ण चन्द श्रीवास्तव ट्रेनर अनिल दूबे, दीक्षा श्रीवास्तव सहित कई छात्र व छात्राएं मौजूद रही।