हैदराबाद : ILDC इंटरनेशनल लीडरशिप डेवलपमेंट कौंसिल (International Leadership Development Council) का ILDC-AMP WOMEN EXCELLENCE AWARDS 2019 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च के अवसर पर हैदराबाद के होटल पार्क कॉन्टिनेंटल (Hotel Park Continental) में संध्या 6 बजे से प्रारंभ होकर रात्रि भोज के साथ संपन्न हुआ।
ILDC-AMP WOMEN EXCELLENCE AWARDS 2019 में देश के 34 विभिन्न क्षेत्र में सेवा दे रहे महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा। यह कार्यक्रम के संयोजक डॉ. कुनाल गौरव चेयरमैन ILDC आन्ध्रप्रदेश सह तेलंगाना एवं प्रो. प्रभु शाही चेयरमैन ILDC हैदराबाद चैप्टर में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी हैं।
अवार्ड समारोह के उपरांत 34 अवार्डी महिलाओं को ILDC की ओर से गेट टू गेदर का आयोजन भी किया गया।सबसे मजेदार बात यह रही कि पुरे देश से आये हुए 34 अवार्डीयों को रूचि कर साउथ इंडियन प्रतिभोज के उपरांत समाप्त किया गया।