विरोध करने वालों दलों का भारशिव क्षत्रिय चुनाव में करेगा बहिष्कार
फोटो-उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी महाराजा सुहेलदेव के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि का पत्र
सकलडीहा, चंदौली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वह कर दिखाया है जो आज तक देश की किसी सरकार ने करने की हिम्मत नही कर पाई थी। जिसके चलते भारशिव क्षत्रियो का गौरवमयी और सनातनी इतिहासों में दर्ज महापुरूषों का सम्मान और आदर नहीं मिल पाया था। यह उक्त बातें रविवार को राष्ट्रीय भारशिव क्षत्रिय महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाशनाथ सर्वश्रेष्ठ क्षत्रिय ने बैठक को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किया। कहा कि हिन्दू धर्म के रक्षक और भारत के आन, बान, शान राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव जी के शौर्य स्थल चित्तौरा में उनके स्मृति में 40 फीट ऊंची कांस्य की प्रतिमा स्थापित करने की जो पहल भारत के यजस्वी और विश्व विख्यात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कर दिखाया है। उनका भारशिव क्षत्रिय समाज आजीवन आभारी रहेगा। वहीं सूबे के स्पष्टवादी और सनातनी धर्म के रक्षक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भारशिव क्षत्रियो के महान पूर्वज महाराजा सुहेलदेव जी के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर सरकारी मुहर लगाकर खोया सम्मान को जीवंत कर दिया है। देश व प्रदेश के समस्त भारशिव क्षत्रिय मुख्यमंत्री के इस पहल का आजीवन ऋणी रहेगा। इस महान कार्य का विरोध करने वाले राजनैतिक दलों का आगामी चुनावों में भारशिव क्षत्रिय समाज बहिष्कार करने का काम करेगा। वहीं नकली भारशिव क्षत्रिय बने समाज के दलाल नेताओं के जुबानो पर ताले लगाये जायेगें। बैठक में गाजीपुर जिला अंतर्गत बहरियाबाद क्षेत्र में भारशिव क्षत्रिय समाज की एक 10 वर्षीय बालिका के साथ हुए घिनौना कृत्य की कड़ी आलोचना करते हुए आरोपी दरिंदो को फांसी दिये जाने की सरकार से मांग किया जाता है। जिससे समाज की किसी भी बालिका को कोई दरिंदा हाथ लगाने की हिम्मत न कर पाये।
इस दौरान रामअवतार भारशिव क्षत्रिय, भावनाथ भार शिव क्षत्रिय, आरके सिंह सूर्यवंशी, मुन्ना भारशिव, सुरेश सिंह भारद्वाज, सुदामा, चंद्रमा भारतीय क्षत्रिय, अमरीश राय भारशिव क्षत्रिय, लालजी राय एडवोकेट भरत बंसी, हरेंद्र सिंह आरके सिंह सूर्यवंशी सहित अन्य रहे।