रायगढ़, एजेंसियां। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के महाड में एक बहुमंजिला इमारत गिर गई है। महाराष्ट्र की मंत्री अदिति एस तटकरे ने बताया कि इमारत पांच मंजिला थी जिसकी तीन मंजिलें ढह गईं। NDRF ने कहा है कि उसकी तीन टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। मलबे में लगभग 70 लोगों के फंसे होने की आशंका है। पुलिस ने बताया कि 25 लोगों को बचा लिया गया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर हादसे पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के रायगढ़ में इमारत का ढहना बेहद दुखद है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के महानिदेशक से हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए कहा गया है।
यह इमारत करीब 10 साल पुरानी थी और इसमें 50 परिवार रहते थे। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक, इमारत में 45 फ्लैट थे। यह भी बताया जाता है कि हादसे से एक घंटे पहले यह हिल रही थी। इसके बाद कुछ लोगों को बाहर निकाल लिया गया था लेकन काफी लोग फंसे रह गए थे। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अधिकारियों से बात करके हालात की जानकारी ली है और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। हादसे के कुछ वीडियो भी वायरल हुए हैं।