दैनिक सृजन नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली ब्यूरो। शिक्षक संघ के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेश भर के शिक्षक शनिवार के दिन 16 जनवरी को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों पर धरना देंगे। इसमें उनकी लंबित मांगों को रखने का कार्य किया जाएगा।इस बाबत चंदौली के माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक सत्य मूर्ति ओझा ने बताया कि जनपद के सभी शिक्षक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे तथा क्प्व्ै कार्यालय चंदौली पर 11 बजे से 4 बजे तक सामूहिक उपवास एवम् धरना देने का काम करेंगे।प्रदेश की सरकार लगातार शिक्षक को समस्याओं से निजात दिलाने की बजाय समस्या बढ़ा रही है। वर्तमान माननीय मुख्यमंत्री जी जब सांसद रहे तब तत्कालीन कांग्रेस सरकार से नई पेंशन नीति को खत्म करने का पत्र भी लिखे थे, लेकिन आज सरकार में आने के बाद पत्र को चुनावी बात कह रहे हैं। नई पेंशन नीति का रखरखाव तो छोड़िए, रिटायर्ड होने पर शिक्षकों कर्मचारियों को पेंशन 700 से 1500 रुपये मिल रहा है। जो व्यक्ति आज सेवा में रहकर 70,000 वेतन प्राप्त कर रहा वह बुढ़ापे में जीवन कैसे जी पायेगा। समान कार्य समान वेतन वित्तविहीन शिक्षक को मिले, जबकि कोविद 19 में शिक्षकों का परिवार भुखमरी का सामना कर रहा है। चिकित्सा सुविधा, तदर्थ शिक्षक विनियमितीकरण, ट्रांसफर गृह जनपद में तथा कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर शिक्षक कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं धरना को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिये जनपद चंदौली का शिक्षणेत्तर संघ सतीश राय प्रदेश मंत्री, शशि प्रकाश सिंह अध्यक्ष तथा विजय सिंह मंत्री ने समर्थन देकर अपील किया है कि कार्यक्रम में भारी संख्या में सभी साथी उपस्थित हों।