दैनिक सृजन नेशनल न्यूज नेटवर्क ब्यूरो रिर्पोट नई दिल्ली। राष्ट्र सृजन अभियान प्रमुख, अंतर्राष्ट्रीय चिंतक व विचारक एवं राष्ट्रवादी प्रखर वक्ता डॉ. प्रद्युम्न कुमार सिन्हा ने तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
आर.एस.ए. प्रमुख डॉ. प्रद्युम्न कुमार सिन्हा ने उनके नई दिल्ली स्थित आवास पर अंतिम दर्शन किया। डॉ. सिन्हा ने कहा कि जनरल बिपिन रावत ने हमारे देश की रक्षा व्यवस्था में मूलभूत परिवर्तन लाने में अभूतपूर्व योेगदान दिया था। डॉ. सिन्हा ने जनरल बिपिन रावत के भारतीय सेना में किये गये योगदान की सराहना की। डॉ. सिन्हा ने पार्थिव शरीर को प्रणाम कर ताबूत पर मत्था टेका तथा ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। डॉ. सिन्हा ने कहा जनरल बिपिन रावत को देश हमेशा एक साहसी, निडर, सच्चे देशभक्त एवं अप्रतिम सेनापति के रूप में याद रखेगा।