दैनिक सृजन नेशनल न्यूज नेटवर्क ब्यूरो नोएडा। देवघर फाउंडेशन समूह के तत्वावधान में आयोजित संगोष्ठी देवघर में शिक्षा की दशा एवं दिशा में तहत देवघर के जाने माने शिक्षाविद् उदय नारायण खवाड़े ( पूर्व एडिशनल कमिश्नर,केंद्रीय विद्यालय संगठन ) को उनके निवास स्थान नौएडा , में देवघर फाउंडेशन की टीम ने जाकर सम्मानित किया । उन्होंने इस उपलक्ष्य पर एक डीवीडी जो चारो वेद की प्रस्तुतिकरण पर आधारित है और कई भाषाओं में अनुवाद किया गया है ,हमें लोगों को देवघर फाउंडेशन समूह द्वारा वितरित करने को दिया , उदय बाबु ने बहुत ही सरल भाव से अपनी प्रस्तुति दिया उन्होंने कहा कि अगर आप देवघर में रहकर पढ़ना चाहते हैं तो आपको बहुत सारे विकल्प अपने स्थान पर ही मिल जायेगा उस विषय को ज्ञान और आनंद के साथ पढ़ें ।
उन्होंने अपना अनुभव बताते हुए हर्ष प्रकट करते हुए छात्र जीवन को अनेक बहूमूल्य सुझाव दिए , अपने संबोधन में छात्रों के अलावा देवघर फाउंडेशन संस्था की भी खूब प्रशंसा किए और उन्हें एक अच्छा प्रयास बताया। उन्होंने अपने वक्तव्य में देवघर के बच्चों की तारीफ की और प्रोत्साहन व उनके मदद के लिए हमेशा तैयार रहने की मंशा व्यक्त किया उदय नारायण खवाड़े सर शिक्षा के लिए सेवा परमो धर्म को चरितार्थ करते हुए अनेक बच्चों को अपने मार्गदर्शन सहयोग से लाभान्वित करा रहे हैं। देवघर फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री आनंद कुमार के साथ उपाध्यक्ष श्री राजेश खवाड़े, सचिव मनोज राजहंस साथ मिलकर उन्हें सम्मानित किया और मार्गदर्शन के लिए संरक्षक के तौर पर हमेशा अपने अनुभवों को साझा करने कहा, देवघर में शिक्षा एक बड़े अवसर की तरह है , वर्तमान में लोग शिक्षा के प्रति जागरूक हैं और झारखंड को एक सही दिशा दे रहे हैं , यहॉ से बच्चे चयन होकर हर क्षेत्र में धूम मचा रहे हैं ,और समस्त देवघर को गौरवान्वित कर रहे हैं । वहीं संयुक्त सचिव बिनय नारायण खवाड़े व वरिष्ठ सदस्य राजदेव मिश्र जी ने देवघर फाउंडेशन समूह के इस पहल की प्रसंशा करते हुए उन्होंने इसे देवघर व झारखंड के विकास के लिए एक सकारात्मक पहल बताया । वहीं देवघर फाउंडेशन के उपाध्यक्ष राजेश खवाड़े जी और पूणे में देवघरीया मूल के रह रहे श्री लक्ष्मीकांत जी ने कहा दिल्ली, महाराष्ट्र व देवघर में रह रहे सभी छात्रों को मदद देने व शिक्षा के मार्गदर्शन के लिए देवघर फाउंडेशन समूह की पूरी टीम तत्परता से जुटी है ।
देवघर के छात्रों को मदद देने के विषय पर विचार विमर्श किया गया । प्रणव सर (भौतिकी विज्ञान) उपाध्यक्ष राजेश खवाड़े सर , मनोज राजहंस जी, बिनय जी, लक्ष्मी कांत मिश्र सर, भवेश मिश्र सर,डा. नरेंद्र नाथ ठाकुर सर आदी उपस्थित थे । फाउंडेशन फेसबुक पेज पर देवघर ही नहीं भारत व विश्व के अनेक शहरों से देवघरीया मूल के बहुत सारे लोग लाभान्वित हो रहे हैं । देवघर फाउंडेशन समूह द्वारा इस प्रयास की सराहना पूरे देवघर में हो रहा है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में आनंद भगत , राजेश खवाडे, मनोज राजहंस, बिनय नारायण खवाड़े, समाजसेवी सूरज झा ,राजदेव मिश्र , पूणे से लक्ष्मीकांत मिश्र , देवघर से डा. नरेंद्र नाथ ठाकुर , भवेश मिश्र, समेत अनेक गणमान्य लोग तत्परता से जुटे हैं ।