आफताब आलम की रिर्पोट
दैनिक सृजन नेशनल न्यूज नेटवर्क पी डी डी यू नगर ,चंदौली। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद चंदौली की मुगलसराय तहसील इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक वाराणसी मंडल महामंत्री विनोद पाल की अध्यक्षता में गुरुवार को नगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री पार्क के प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक में वर्ष 2021-2022 सत्र के लिए नए सदस्यों की सदस्यता ग्रहण कराई गई। पुराने सदस्यों का नवीनीकरण भी किया गया। तत्पश्चात नए तहसील अध्यक्ष और महामंत्री का भी चयन किया गया। जिसमें उमेश कुमार को मुगलसराय इकाई का तहसील अध्यक्ष एवं अमित गुप्ता को महामंत्री सर्वसम्मति से मनोनीत बनाया गया। चुनाव प्रभारी आर के तिवारी के देखरेख में चुनाव संपन्न कराया गया। जिसमें तहसील अध्यक्ष उमेश कुमार को एक हफ्ते के अंदर तहसील के पदाधिकारियों का चयन करने को कहा। बैठक में संतोष शर्मा,प्रदीप शर्मा उर्फ बबलू,रामनिवास दुबे,मुरली प्रजापति,विकास शर्मा,उमेश दुबे,कुवर संजय,अखिलेश श्रीवास्तव,हनुमान केसरी,मिलिंद कुमार,मनोज पाठक,श्रीकांत सागर आदि लोग उपस्थित रहे।